Grand Master कैसे पहुंचे ?
हैल्लो दोस्तों
आज हम बात करने बाले है Grandmaster Rank जोकि हमे Free Fire में देखने को मिलता है , बहुत से Player के मन की ईशा होती है कि बे Grandmaster जाये पर उन्हें पता नहीं होता की Grandmaster क्या होता है और इसे कैसे पूरा किया जाता है , आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। और बात करेंगे की कैसे आप बहुत ही आसान Tips को Follow करते हुए इसे पूरा कर सकते है ।
Grandmaster क्या होता है ?
जैसा की आपको पता ही Free Fire में हर 2 महीने के बाद Rank season बदलता है उसी के साथ ही सभी Player का Rank कम हो जाता है और सभी को दुबारा से Rank बढ़ाना होता है और Rank में अलग अलग स्थान होता है जैसे की Gold, Platinum, Diamond, Heroic, Grandmaster आदि जिसे हमे आपने Rank बढ़ाकर पूरा करना होता है जैसे जैसे हम Rank Game खेलकर आपने Rank बढ़ाते है तो हमारा Tire बदलता रहता है पहले गोल्ड से प्लैटिनम , प्लैटिनम से डायमंड , डायमंड से हीरोइक और उसके बाद आता है Grandmaster ! Grandmaster को बाकि Rank की तरह पूरा नहीं किया जा सकता है क्युकि Free Fire में ये सबसे मुश्किल बाला Rank है ।
Grandmaster - Free Fire में ये Rank, Free Fire के उन Top 300 Player को मिलता है जिनका Rank सबसे ज़्यादा होता है मतलब Free Fire के सबसे ज़्यादा Rank बाले Players में से केवल Top 300 को ही, इसलिए ये रैंक मुश्किल है, और अगर आप इससे पूरा कर भी लेते है तब ये Permanent आपके पास नहीं रहने बाला है जैसे ही किसी ने आपसे Rank ज़्यादा किया तो उसको Grandmaster मिल जायेगा और आप निचे आ जाओगे मतलब आपका रैंक हीरोइक हो जायेगा।
Grandmaster कैसे पहुंचे ?
अगर आपको Grandmaster पहुंचना है तो पहले आपको पता होना चाहिए कि क्या आप त्यार हो उसके लिए, मतलब आपके पास उतना समय है और आपको उतना अच्छा खेलना आता है क्युकि इसके लिए अगर आपके पास ये चीज़े होंगी तो आपको पहुंचना बहुत आसान होने बाला है।
पहले आपके Gameplay की बात करते है कि आपके Gameplay ऐसा क्या होना चाहिए, तो दोस्तों हम आपको बता दे की अगर आपका Winning Rate 50+ है तो आपको Grandmaster पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता और अगर आप सोच रहे हो कि मेरा तो सिर्फ Squad में ही है तो फिर आप Squad में ही कोशिस कर सकते है।
और अभी बात करते है कि कितना समय लगने बाले है, तो दोस्तों हम आपको बता दे कि अगर आपको सिर्फ एक बार ही Grandmaster जाना है तो दोस्तों आप जब Rank season शुरू हो तभी कोशिस करे और लगातार 24 घंटे खेले, आप पहुंच जाओगे।
Grandmaster के लिए खास Tips !
पहली बात तो दोस्तों अगर आपको Grandmaster जाना है तो आपको Rank Season Start होने पर ही Grandmaster के लिए Push करना होगा, और तभी आप Grandmaster को बहुत जल्दी प्राप्त कर सकते हो।
Tip 1
तो दोस्तों अगर आपको Grandmaster जाना है तो आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए क्युकि इसके लिए आपको लगबग 24 घंटे के लिए खेलना होगा। Tip नंबर 1 के मुताबिक आप 24 घंटे गेम खेलने के लायक होने चाहिए।
Tip 2
अगर आपको Grandmaster जाना है तो आपको Rank Season शुरू होने से पहले ही आपने Rank को Push करना शुरू कर देना है मतलब जिस दिन Rank बदले तो आपका Rank ज़्यादा से ज़्यादा पर रुके, मतलब ऐसा होता है कि आपका Rank Heroic रहता है तो आपको ये Gold 4 के करीब छोड़ता है और अगर आप इस से कम रहते है तो आपका Rank Gold 2 रहने बाला है तो मैं आपको कहना चाहूंगा कि आप Heroic से ज़्यादा करने का प्रयास करो जितना ज़्यादा रहेगा आपको फयदा होगा और आपको शुरू में काफी आसानी हो जायगी।
Tip 3
तो दोस्तों जिस दिन Rank Season बदले उस दिन आपको खेलना नहीं, मतलब आपको आपको Rank नहीं खेलना है अब ये सोच रहे हो कि अगर आप खेलोगे नहीं तो आप बहुत पीछे रह जाओगे, तो दोस्तों आपको तब तक Rank नहीं खेलना जब तक Rank बदलता नहीं, जैसे ही बदल जाये आप खेलना शुरू कर देना, तब तक आप बाकि मोड Try कर सकते हो, अब इस से ये होगा कि जो आपका Daily mission होगा, जिसमे आपको 50% ज़्यादा Rank Point मिलता है बो अगले सीजन में ही जुड़ने बाला है और आपका रैंक शुरू में Boost हो जायेगा।
0 Comments